Me Too के आरोपों के चलते अनु मलिक को इंडियन आइडल से बाहर निकाला गया, नहीं होंगे सीज़न 10 के जज

Kundan Kumar

#MeToo आंदोलन के तहत चार महिलाओं ने सिंगर-कंपोज़र अनु मलिक पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसमें सोना महापात्रा और श्वेता पंडित भी शामिल हैं. इसके मद्देनज़र अनु मलिक को रियलिटी शो इंडियन आइडल के जज पैनल से हटा दिया गया. अनु मलिक इंडिनय आइडल सीज़न 10 के जज नहीं होंगे.

सोनी इंटरटेन्मेंट टेलिविज़न ने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि वो अनु मलिक को अपने ज्यूरी पैनल में नहीं रखेगा. शो अपने निर्धारित शेड्युल से ही शुरु होगा और वो अनु मलिक की जगह किसी और बड़े भातीय संगितज्ञ को विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ रखेंगे.

इंडियन आइडल को प्रोड्युस करने वाली विदेशी फ़र्म की पूर्व कर्मचारी Danica D’Souza ने एक रिपोर्ट में बताया कि उसे अनु मलिक के इस बर्ताव के बारे में पता था, वो उन औरतों को जानती थी जिन्हें अनु मलिक ने शोषित किया था. यहां तक कि कंपनी के उच्च अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी थी लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा करना ठीक समझा. Danica ने बताया कि शिकयातकर्ताओं को ये सलाह दी जाती थी कि वो अनु मलिक से अकेले मिलने से बचें.

गायिका श्वेता पंडित ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था कि अनु मलिक ने मुझसे कहा था कि वो मुझे गाने का मौक़ा देंगे बदले में मुझे उन्हें किस देना होगा, तब मैं 15 साल की थी. इस बात को सुन कर मैं बस मुस्कुरा कर रह गई.

Danica को पोस्ट के जवाब में सोना महापात्रा ने लिखा कि जो लोग मलिक के व्यवहार को नज़रअंदाज़ कर रहे थे, वो भी इस गुनाह में उसके साथी हैं.

इसके पहले सोना महापात्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सिंगर कैलाश खेर और अनु मलिक पर यौन हिंसा का आरोप लगाया था और नौजवान पत्रकारों और फ़ैन्स को इनसे सचेत रहने को कहा था.

सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए अनु मलिक के वकील ने बयान जारी किया है कि जो भी आरोप मेरे क्लाइंट पर लगाये गए हैं वो सबी ग़लत और निराधार हैं. मेरे क्लाइंट #metoo आंदोलन का आदर करते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल कर उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है जो कि अश्लील है.

दो अज्ञात महिलाओं ने भी अनु मलिक पर अपने घर, कार और स्टूडियो में छेड़ने का आरोप लगाया था.

Source: hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे