फ़िल्म निर्माता, अनुराग कश्यप ने कमिडियन कुणाल कामरा को समर्थन दिखाया है.
एक ट्वीट द्वारा अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने IndiGo की बजाए Vistara Airlines से सफ़र किया.
The Telegraph से बात-चीत करते हुए कश्यप ने बताया कि कोलकाता में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए वो सुबह 4 बजे उठे और प्रोग्राम शुरू होने से लगभग 7 घंटे पहले पहुंचे.
दमदम आने के लिए आयोजकों ने मेरी IndiGo की फ़्लाइट बुक की थी. कामरा पर बैन लगने के बाद मैंने आयोजकों से कहा कि मैं IndiGo में सफ़र नहीं करूंगा. मैंने उनसे कहा कि मैं इस एयरलाइन में इसलिए सफ़र नहीं करूंगा क्योंकि वो बैन ग़लत है.
-अनुराग कश्यप
कुणाल कामरा को IndiGo Airlines ने 6 महीने के लिए बैन कर दिया था. IndiGo की तर्ज़ पर चलते हुए SpiceJet, GoAir, Air India ने भी बैन कर दिया. कामरा ने फ़्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से बात-चीत की कोशिश की थी और अर्नब ने चुप्पी साध रखी थी. कामरा ने अर्नब पर सवालों की बौछार कर दी थी पर अर्नब ने किसी का भी जवाब नहीं दिया था.
इस वाकये के बाद IndiGo ने उन पर ‘ग़लत बर्ताब’ करने का आरोप लगाते हुए बैन लगा दिया.
कामरा ने IndiGo को 25 लाख का क़ानूनी नोटिस भेजा है.