अर्जुन अवॉर्ड विजेता और एशियन गेम्स में रजत पदक जीत चुके दिनेश की ये तस्वीर कई सवाल कर रही है

Sanchita Pathak

सोचिए, एक खिलाड़ी को देश के लिए खेलने पर कैसा महसूस होता होगा… गर्व से सिर ऊंचा किए जब वो मैदान/रिंग/कोर्ट में उतरता होगा, आंखों में सालों तक सिर्फ़ एक ख़्वाब लिए उसने बिना रुके, थके प्रैक्टिस की होगी.

फिर उसने पदक भी जीते, उसको नाम-शौहरत दोनों मिले. मगर किसी दुर्घटनावश उससे उसका खेल, नाम-शौहरत सब छिन गए, बाक़ी रह गए तो वो पदक जो उसकी मेहनत की गवाही देते हैं.

Rediff.com

ये कहानी है बॉक्सर दिनेश कुमार की, जिन्होंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कई मुक़ाबलों में भारत के लिए पदक जीते. एक दुर्घटना में दिनेश को चोट लग गई. दिनेश के इलाज के लिए उनके पिता ने रुपए उधार लिए. दिनेश के पिता पर पहले से ही कर्ज़ था, जो उन्होंने दूसरे बेटे को अन्तर्राष्ट्रीय लेवल पर खेलने को भेजने के लिए लिया था.

दिनेश ने चोटिल होने से पहले 7 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते थे.

NDTV

इलाज में लिए उधार को चुकाने के लिए दिनेश को कुल्फ़ी बेचना पड़ रहा है. उनके पिता को सरकार की ओर से कोई मदद भी नहीं मिल रही.

TOI से बातचीत में दिनेश ने कहा,

मैंने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है. इलाज के लिए पिता जी ने कर्ज़ लिया था, उसे चुकाने के लिए मैं कुल्फ़ी बेच रहा हूं. मेरी सरकार से गुज़ारिश है कि वो मेरी सहायता करे. मैं एक अच्छा खिलाड़ी हूं. मुझे एक सरकारी नौकरी चाहिए. अगर सरकार की मदद मिले तो मैं उभरते खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दे सकता हूं.
Deccan Chronicle

दिनेश के कोच विष्णु भगवान ने भी उनकी तारीफ़ की और कहा कि दिनेश को सरकारी मदद की आवश्यकता है.

दिनेश के अलावा भी कई पदक विजेताओं को मज़दूरी करके अपना पेट पालना पड़ता है. हम तो बस उम्मीद ही कर सकते हैं कि अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी क्रिकेटर्स सा सम्मान और पहचान मिले.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे