तीनों सेनाएं करेंगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, हेलिकॉप्टर से बरसेंगे फूल, युद्धपोत करेंगे रौशनी

Abhay Sinha

देश में कोरोना वायरस से लगातार जंग जारी है. इस लड़ाई में सबसे बड़ी भूमिका हमारे कोरोना वॉरियर्स निभा रहे हैं. ऐसे में भारतीय शस्त्र बल ने उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम करने का निर्णय किया है. चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टॉफ़ (CDS) बिपिन रावत ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है, इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना 3 मई को दो फ़्लाई पास्ट करेगी. पहला श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा. इसमें ट्रांसपोर्ट और फ़ाइटर एयरक्राफ़्ट भी हिस्सा लेंगे. फ्लाई पास्ट के दौरान कोरोना वयारस का इलाज करने वाले अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे. 

आर्मी लगभग हर जिले में कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफ़ॉर्मेंस देगी. सशस्त्र बल 3 मई को पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे. 

amarujala

वहीं, नौसेना अपने युद्धपोतों को तटीय क्षेत्रों में तैनात करेगी और युद्पोत से रौशनी की जाएगी. 

बिपिन रावत ने कहा, ‘सशस्त्र बलों की ओर से, हम सभी Covid-19 योद्धाओं को धन्यवाद देना चाहते हैं. डॉक्टर, नर्स, स्वच्छता कार्यकर्ता, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया लगातार अपनी जान जोख़िम में डालकर सरकार का संदेश आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.’ 

बता दें, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37 हज़ार के पार चले गए हैं. वहीं, 12 सौ से ज़्यादा की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों में 2,223 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 71 लोगों की मौत हो गई है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे