रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़, अर्नब गोस्वामी और BARC (Broadcast Audience Research Council) के Ex-CEO, पार्थ दास गुप्ता का WhatsApp चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने ही ये चैट रिलीज़ की है. 500 पेज के इस चैट में काफ़ी सारी चौंका देने वाली बातें सामने आई है.
अभिजीत दिप्के द्वारा शेयर किए गए कुछ चैट्स से ये साफ़ हो रहा है कि TRP Scam में अर्नब पीएमओ से मदद मांग रहे हैं. चैट्स से अर्नब गोस्वामी और PMO की निकटता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. चैट में अर्नब के TRP से छेड़छाड़, और इसमें बीजेपी सरकार से मदद मांगने आदि जैसी बातें ज़ाहिर हो रही है.
बातचीत में अर्नब ने इंडिया टीवी पत्रकार, रजत शर्मा पर भी टिप्पणियां की और कहा कि रजत को RSS ने ब्लॉक कर दिया है, वो धोखेबाज़ है, वो बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनना चाहता है.
एक चैट में अर्नब, बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर से मिलने की बात कर रहे हैं.
और इतना सब होने के बाद सोशल मीडिया सेना और मीमर्स भला कैसे शांत बैठते-