कलाकारी, कलाकार के हाथ और दिमाग़ पर निर्भर करती है और वो अपनी कलाकारी से किसी को कुछ भी और कभी भी कुछ भी बना सकता है. ऐसा ही कुछ इस आर्टिस्ट ने भी किया.
इस आर्टिस्ट का कारनामा आप वीडियो में आप देख सकते हैं, इस वीडियो में एक शख़्स ने अपने हाथों में रंग की थाली पकड़ी हुई है. और उसके सामने खड़ा आर्टिस्ट उसी थाली से रंग लेकर दीवार पर फेंक-फेंक कर उसका चेहरा बना रहा है.
इस वीडियो को आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज BOU BOU पर शेयर किया है. इसके अलावा @angadadlakha नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इसे ट्विटर पर भी शेयर किया है, जिसके बाद ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जमकर दी हैं.
ऐसी ही News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.