12 उंगलियों वाली गोल्ड मेडलिस्ट, स्वप्ना बर्मन के लिए ADIDAS ने डिज़ाइन किये कस्टमाईज़्ड जूते

Maahi

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले गए 18वें एशियाई खेलों में एथलीट स्वप्ना बर्मन ने हेप्टैथलॉन स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. गोल्ड जीतकर देशवासियों के चहरे पर मुस्कान लाने वाली इस एथलीट को इस बार देशवासियों ने शानदार तोहफ़ा दिया है. 

indianexpress

दरअसल स्वप्ना के दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां हैं, जिससे उन्हें सामान्य जूते पहनने में काफी दिक्कत होती है, लेकिन स्वप्ना अब कस्टमाइज़ जूते पहनकर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी. 

sportstarlive

इस गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने जीत के बाद भावुक होकर अपने लिए विशेष जूते बनाने की अपील की थी. उनकी इस अपील के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ‘भारतीय खेल प्राधिकरण’ को निर्देश दिए थे. निर्देश मिलने के बाद SAI ने अब स्पोर्ट्स शूज़ बनाने वाली मशहूर कंपनी ‘एडिडास’ से करार किया है, जो इस एथलीट के 12 उंगलियों वाले पैरों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए हुए जूते तैयार करेगी. 

timesnownews

SAI महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा, ‘स्वप्ना का मामला जानने के बाद खेल मंत्रालय ने जकार्ता से तुरंत हमें निर्देश दिया कि उनके लिए विशेष जूतों का इंतज़ाम किया जाए. हमने ‘एडिडास’ से इस संबंध में बात की और उन्होंने हमें ये विशेष जूते मुहैया कराने पर सहमति जतायी है’. 

bbc.com

स्वप्ना ने मेडल जीतने के बाद कहा था कि ‘मैंने ये पदक नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौक़े पर जीता है, इसलिए ये मेरे लिए बेहद ख़ास है. मैं अकसर सामान्य जूते ही पहनती हूं, जिसमें पांच उंगलियों की जगह होती है. ट्रेनिंग के दौरान इसमें काफी परेशानी होती है, मुझे काफ़ी दर्द सहना पड़ता है’.

dtnext

गोल्ड मेडल जीतने के लिए सपना को न सिर्फ़ जूतों की परेशानी झेलनी पड़ी, बल्कि वो उस दौरान तेज़ दांत दर्द से भी परेशान थी, लेकिन उन्होंने दर्द को भुलाकर देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. 

Source: timesofindia

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे