Assam Flood: देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में है. असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. असम के पहाड़ी और मैदानी इलाक़ों में सड़क, बिजली, पानी और यातायात के सभी साधन तहस-नहस हो चुके हैं. पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से जहां कई घर तबाह हो चुके हैं. वहीं मैदानी इलाक़ों के घर पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं. हालात ये बन गए हैं कि असम के कई ज़िलों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.
असम में बाढ़ के चलते राज्य के 32 ज़िलों के 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम की ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों का जलस्तर बढ़ना जारी है. इससे मैदानी इलाक़ों में अब भी बाढ़ का ख़तरा बना हुआ है. असम में बाढ़ कितना भयंकर रुप ले चुकी है आप भी इन तस्वीरों के ज़रिये देख लीजिये.
1- असम वासियों के घर पानी में डूबे हुए हैं.
2- रेल मार्ग पूरी तरह से तहस-नहस हो चुके हैं.
Assam Flood
3- ट्रेन की पटरियां तक उखड गई हैं.
4- पानी के तेज़ बहस से सड़कें ग़ायब हो चुकी हैं.
5- एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
6- मैदानी इलाक़ों में घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं.
7- पहाड़ी इलाक़ों में बादल फ़टने से गांव के गांव बह चुके हैं.
8- सड़क और नदी एक समान दिख रही हैं.
Assam Flood
9- असम बाढ़ की ड्रोन तस्वीर.
10- सड़क का कोई अता-पता ही नहीं है.
11- गांव के गांव जलमग्न हो चुके हैं.
12- इंसान ही नहीं, मवेशी भी हैं परेशान.
13- स्कूल-कॉलेज सब बंदपड़े हैं.
14- नाव ही एकमात्र आने-जाने का साधन रह गया है.
15- असम के मैदानी इलाक़े की ड्रोन इमेज.
16- खाने पीने का सामान भी नाव से लाया और ले जाया जा रहा है.
17- रेलवे ब्रिज तक टूट चुके हैं.
19- गुवाहाटी शहर की एक सड़क का ये हाल है.
20- सेना और एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
असम में बाढ़ के चलते मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.