महिला सशक्तिकरण के लिए सबसे ज़रूरी है एक महिला दूसरे महिला को संबल दे. कुछ ऐसा ही हुआ असम में.
असम से वर्दी में बच्चों को संभालती असम पुलिस के दो कॉन्सटेबल की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर असम पुलिस ने ही ट्विटर पर शेयर की है.
इन बच्चों की मां TET (Teacher’s Eligibility Test) दे रही थीं.
इस तस्वीर ने ट्विटर सेना के दिल को छू लिया और अभी तक इसे 700 से ज़्यादा Likes मिल चुके हैं.
इस तरह की तस्वीरें सकारात्मकता जगाती हैं. ऐसी महिलाओं को समाज की सख़्त ज़रूरत है जो ख़ुद भी आगे बढ़ती हैं और दूसरों को भी आगे बढ़ने में सहायता करती हैं.