यहां रुक कर हर पर्यटक फोटो खिंचवाता है, क्योंकि यह है ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान’

Rashi Sharma

उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत और चीन की सीमा से लगभग 24 किलोमीटर दूर देश के अंतिम गांव ‘माणा’ में चाय की एक छोटी-सी दुकान है. ये दुकान ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान’ के नाम से प्रसिद्ध है. पर्यटक इस दुकान पर चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाने और फोटो खिंचवाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.

शायद ही कोई ऐसा पर्यटक होगा जो बद्रीनाथ धाम से 3 किलोमीटर आगे इस दुकान पर लगे ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान’ के बोर्ड के सामने फोटो न खिंचवाता हो. इस बोर्ड पर अंग्रेजी और हिन्दी सहित 10 भारतीय भाषाओं में लिखा है ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान में आपका हार्दिक स्वागत है’.

यह चाय की दुकान वेद-व्यास की गुफाओं के पास स्थित है. माना जाता है कि इन्हीं गुफाओं में वेद व्यास ने दुनिया के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’ की रचना की थी.

– इस दुकान पर चाय ही नहीं, बल्कि नूडल्स भी मिलते हैं.

– अब इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा जबकि SBI ने भी इसको भारत का आखिरी टी-स्टॉल बोल दिया है.

– और इसके पास ही है दुनिया की सबसे ऊंची Motorable Road

– इसके अलावा यहां दूसरे टी-स्टॉल भी हैं, लेकिन इंडिया से तिब्बत में प्रवेश करने से पहले केवल यही टी-स्टॉल है, जो सबके आकर्षण का केंद्र है.

blogspot

सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र चाय की यह दुकान चंद्रसिंह बड़वाल की है, जो लगभग पच्चीस साल से इस दुकान को चला रहे हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए यह दुकान खोली थी. समुद्र तल से 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित ‘माणा’ गांव साल के छह महीने बर्फ के से ढका रहता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे