महाराष्ट्र सरकार भी नाम बदलने वालों की लिस्ट में हुई शुमार, बदला औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम

J P Gupta

बीजेपी के बाद अब नाम बदलने वाली सरकारों की लिस्ट में महाराष्ट्र की गठबंधन वाली सरकार का नाम भी जुड़ गया है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल बताया कि उन्होंने औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज कर दिया है.

नाम बदलने का ये निर्णय हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की हुई एक कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है. औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलने के साथ ही औरंगाबाद शहर के नाम को बदलने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

newsnation

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सरकार के इस फ़ैसले के बारे में बताते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर करने के लिए रेलवे और भारतीय डाक सहित विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

business

संभाजी महाराज वीर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. ये हवाई अड्डा औरंगाबाद के चिकलथाणा इलाके में बना है. राज्य सरकार के इस फ़ैसले की एक प्रति केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी भेजी गई है. वहां से अप्रूवल मिलने के बाद आगे कि प्रकिया पर काम किया जाएगा.  

rediff

महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार है. इस मीटिंग में मौजूद राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा उनकी सरकार के द्वारा किए गए सभी वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे