ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विमेन्स टी20 विश्व कप के फ़ाइनल मैच में पराजित कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 184 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 185 रनों की ज़रूरत थी.
185 रनों के लक्ष्य का पीछे करती हुई भारतीय टीम की शुरुआत काफ़ी निराशाजनक रही. भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी 30 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. शुरुआती झटकों से टीम इंडिया उबर नहीं पाई और 19.1 ओवर में 99 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारतीय टीम के लिए दीप्ती शर्मा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. दीप्ती ने 35 गेंदों में 33 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए Alyssa Healy ने 39 गेंदों पर 75 रन और Beth Mooney ने 78 रन बनाए.
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारते हुए फ़ाइनल तक पहुंची थी.
ट्विटर की प्रतिक्रिया: