ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्टोरेंट ने 103 मीटर (338 फ़ुट) लंबा Margherita पिज़्ज़ा बनाया है. ऑस्ट्रेलिया बुशफ़ायर को बुझाने में लगे फ़ायरफ़ाइटर्स के लिए इतना लंबा पिज़्ज़ा बनाया गया है.
ये पिज़्ज़ा Rectangular है और इसे एक-एक मीटर लंबे Dough, टमेटो सॉस और मोज़ारेला को मिलाकर बनाया गया है. पिज़्ज़ा को Conveyor Oven में बेक किया गया है. इसके बाद इस पर Basil Leaves, Oregano और Olive Oil से Seasoning की गई.
Pellegrini रेस्टोरेंट द्वारा बनाये गये इस पिज़्ज़ा के 4000 स्लाइस निकले.
इस रेस्टोरेंट ने एक कॉन्टेस्ट भी रखा है और लोगों से पूछा है कि पिज़्ज़ा को बनाने में कितना Flour इस्तेमाल किया गया है.