बैग लौटाने पर ऑटो चालक को मिला ईमानदारी का फल. दोनों बच्चों की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी उठायी सवारी ने

Syed Nabeel Hasan

किसी के साथ अच्छा करो तो आज नहीं तो कल, आपके साथ कुछ अच्छा ज़रूर होता है. मुंबई में ऑटो चलाने वाले अमित गुप्ता इसकी मिसाल हैं.

Times of India में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पेशे से टीचर, सरला नामबूदिरी हर दिन अपनी गाड़ी से स्कूल जाती थीं और थोड़ी दूर पर पार्क कर देती थीं. चलने में मुश्किल होने की वजह से वो पार्किंग से स्कूल तक ऑटो में ही जाती थीं. 21 दिसंबर को भी ऐसा ही हुआ लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें याद आया कि वो कैश और ज़रूरी दस्तावेजों से भरा वो अपना बैग ऑटो में ही भूल गयीं हैं.

इस बैग में छात्रों की जमा करी हुई फ़ीस, 80000 रुपये कैश था. साथ में नामबूदिरी के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, गाड़ी की RC, दो फ़ोन और घर की चाबियां भी. 

उन्होंने फ़ौरन अपने स्कूल के Peon को ऑटो वाले को ढूंढने के लिए भेजा, तो पास ही एक पान वाले ने बताया कि उस ऑटो वाले का नाम अमित गुप्ता है. नामबूदिरी FIR दर्ज कराने ही वाली थीं, कि तभी अमित उनका बैग लौटाने स्कूल पहुंच गया.

IndiaTimes

सब कुछ इतना अचानक हुआ कि अपना बैग वापस पाने की ख़ुशी में नामबूदिरी उस ऑटो वाले का नाम तक पूछना भूल गयीं और वो चला गया. बाद में पान वाले से नंबर तो मिला लेकिन वो ग़लत निकला. फिर भी किसी तरह उसका सही नंबर निकलवा कर, उन्होंने ऑटो वाले को अपने स्कूल बुलाया. 

बातचीत करने पर पता चला कि ऑटो चालक अमित गुप्ता के दो बच्चे हैं लेकिन आर्थिक रूप से हालात अच्छे नहीं होने की वजह से वो उन दोनों की पढ़ाई नहीं करवा पा रहा था. नामबूदिरी ने न सिर्फ़ अमित गुप्ता को 10,000 रुपये कैश दिए बल्कि एक अध्यापक होने के नाते, उसके दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की ज़िम्मेदारी भी ले ली.

शायद ही अमित गुप्ता ने कभी सोचा होगा कि वो अपनी बेटियों को पढ़ा पाएंगे लेकिन साफ़ नीयत और एक ईमानदारी की वजह से उनकी ज़िंदगी चुटकियों में बदल गयी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे