जिस कॉलेज में पढ़ने के लोग सपने देखते हैं, पुणे के एक ऑटोड्राइवर के बेटी को मिली है उसकी स्कॉलरशिप

Maahi

पुणे के एक ऑटोड्राइवर की बेटी रुतुजा भोइते ने कठिन परिस्तिथियों के बावजूद सफ़लता की एक नयी कहानी लिखी है. रुतुजा की सफ़लता समाज के हर उस व्यक्ति के मुंह पर तमाचा है, जो अमीर-ग़रीब और रंग-रूप की वजह से इंसानियत में भेद करता है.

worldtvnews

रुतुजा को थाईलैंड के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज (UWC) में पढ़ने के लिए फ़ुल टाइम स्कॉलरशिप मिली है. रुतुजा अपने परिवार की पहली लड़की हैं, जिन्हें विदेश जाने और वहां पढ़ने का मौका मिल रहा है. वो इसी महीने थाईलैंड जाकर अपने इस सपने की शुरुआत करेंगी.

स्कॉलरशिप मिलने के बाद 17 वर्षीय रुतुजा कहती हैं कि ‘मैं वहां पढ़ने के लिए गर्व के साथ जा रही हूं क्योंकि इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी. मुझे जो टास्क दिया गया था, मैं उसे सफ़लतापूर्वक पूरा कर पाई इसके लिए मुझे ख़ुद पर गर्व है.’
worldtvnews

रुतुजा के पिता ऑटोड्राइवर हैं और मां ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं, इनके परिवार की मासिक आय सिर्फ़ 10 हज़ार रुपये है. इतने कम पैसो में परिवार पालना और बच्चों को पढ़ना हर किसी के लिए आसान नहीं होता.

ndtv.com

रुतुजा के सामने वित्तीय समस्या तो थी ही, लेकिन इससे बड़ी समस्या थी उसका ल्यूकोडरर्मा से पीड़ित होना. वो बचपन से ल्यूकोडरर्मा से ग्रसित हैं. स्कूल से लेकर बाहर के लोग उसकी इस बीमारी की वजह से उसको अपनाते नहीं थे, उससे दुरी बनाये रखते थे. लोगों के इस तरह के व्यवहार के कारण उसे दुःख होता था. लेकिन इन सारी परिस्तिथियों के बावजूद रुतुजा ने हिम्मत नहीं हारी और उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी.

thehindu

रुतुजा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने पुणे नगर निगम के ‘संत गाडगे महाराज अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय से 9वीं तक की पढ़ाई की, इसके बाद पुणे की ‘अवसर अकादमी’ में पढ़ने लगीं. इस दौरान स्कूल ने मेधावी छात्रा के तौर पर रुतुजा को वित्तीय सहायता भी दी.

glassdoor

मई 2013 में रुतुजा का ‘Teach For India’ के ‘ब्रॉडवे-स्टाइल म्यूज़िकल माया’ के लिए चयन हुआ. इस प्रोग्राम में पुणे के विभिन्न स्कूलों के 30 अन्य बच्चों ने भाग लिया था. रुतुजा ने कहा ‘जबसे मैं माया से जुड़ी तबसे मेरी ज़िन्दगी ही बदल गयी. यहीं से मेरी असली ज़िन्दगी शुरू हुई. यहां आकर मैं नए-नए लोगों से मिलने-जुलने लगी. साथ ही साहस, दया और आज़ादी के असल मूल्य क्या होते हैं वो भी यहीं सीखा.

mypeepul

इस दौरान रुतुजा ने शिक्षा के असल मूल्य को समझा और साथ ही सीखा कि स्कूल में अच्छे मार्क्स लाना ही सब कुछ नहीं होता. पढ़ाई के साथ-साथ हर स्टूडेंट के लिए एक्स्ट्रा करिक्युलम एक्टिविटीज़ भी बेहद ज़रूरी हैं. बच्चों पर अच्छे मार्क्स लाने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए.

glassdoor

इसके बाद रुतुजा ने समय-समय पर ‘Teach For India’ के डिजाइन फ़ॉर चेंज प्रोजेक्ट में भी भाग लिया. जहां उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों जैसे यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और यातायात नियमों को लेकर छात्रों के साथ स्ट्रीट प्ले भी किये. रुतुजा को इस दौरान ‘टीच फ़ॉर इंडिया’ के कई Fellows का भी साथ मिला.

mypeepul

माया प्रशिक्षण के दौरान रुतुजा की मुलाक़ात एक ऐसे छात्र से हुई, जो इटली से अपना UWC कोर्स पूरा करके आया था. रुतुजा भी कुछ ऐसा ही करना चाहती थी लेकिन ये इतना आसान नहीं था. Avasara Academy के उसके टीचर चाहते थे कि वो पहले अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ले.

indianexpress

UWC में चयन होने से पहले रुतुजा दो चरणों वाली चयन प्रक्रिया में टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, फ़ैकल्टी इंटरव्यू, टीम बिल्डिंग एक्टिविटी और ग्रुप डिस्कशन के दौर से गुज़री. 29 मार्च 2018 को रुतुजा को इनकी कड़ी मेहनत का फल मिला और उन्हें UWC में चयन की ख़बर मिली. UWC दुनिया भर की विभिन्न पृष्ठभूमि से आये ऐसे छात्रों को एक साथ पढ़ने का मौका देता है, जिनमें एक अलग तरह क टेलेंट होता है.

रुतुजा ‘यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज’ में दो साल तक जीवविज्ञान, गणित और फ़्रेंच की पढ़ाई करेंगी.

Source: thehindu

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे