आपने शादियों में तस्वीरें खींचते फ़ोटोग्राफ़र्स को कई बार देखा होगा, प्रकृति और जानवरों की तस्वीरें क्लिक करने वालों के बारे में भी देख-सुन रखा होगा, लेकिन फ़ोटोग्राफ़ी का जो वीडियो अब आप देखेंगे, वो इस बात का गवाह है कि फ़ोटोग्राफ़ी महज़ हुनर नहीं, बल्कि एक हैरतअंगेज़ कला है.
हम बात कर रहे हैं एविएशन फ़ोटोग्राफ़र्स की, जो अपनी जोन जोखिम में डालकर एयरक्राफ़्ट की तस्वीरें क्लिक करते हैं. दरअसल, एविएटर अनिल चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो एविएशन फ़ोटोग्राफ़ी से जुड़ा है, जिसे देखना वाकई रोंगटे खड़े कर देना वाला एक्सपीरियंस है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फ़ोटोग्राफ़र प्लेन के बाहर की तरफ़ बिल्कुल किनारे पर बैठी है. उसके सामने हवा में 3 एयरक्राफ़्ट उड़ रहे हैं, जिनकी वो तस्वीरें ले रही है. सबसे दिलचस्प ये देखना है कि कैसे फ़ोटोग्राफ़र एयरक्राफ़्ट को इधर-उधऱ हटने के लिए सिग्नल दे रही है और जेट्स भी परफ़ेक्ट क्लिक के लिए अपनी पोज़िशन चेंज कर रहे हैं.
महज़ 33 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.50 लाख से ज़्यादा व्यूज़ और 11 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने वाले हर एक शख़्स ने कमेंट कर हवा में उड़ते जहाजों की तस्वीरें खींचने को एक बेहद चुनौतीपूर्ण और शानदार काम बताया है.