पिछले कुछ समय से मालवीय नगर स्तिथ ‘बाबा का ढाबा’ सुर्खियों में बना हुआ है. अब ‘बाबा का ढाबा’ से जुड़ी नई ख़बर सामने आई है. ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है. मामले को लेकर कांता प्रसाद ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
कांता प्रसाद का कहना है कि डोनेशन के नाम पर वासन से अब तक उन्हें सिर्फ़ 2 लाख रुपये का चेक मिला है. इसके साथ ही पहले वो रोज़ाना लगभग 10 हज़ार रुपये की कमाई करते थे. पर वीडियो वायरल होने के बाद उनकी इनकम महज़ 3-5 हज़ार रुपये रह गई है. उन्होंने ये भी बताया कि अब ज़्यादातर लोग ढाबे पर खाने नहीं, बल्कि सेल्फ़ी लेने आते हैं.
अपनी रिपोर्ट में बाबा ने ये भी कहा है कि वासन डोनेशन के पैसे हड़पने के लिये अपने परिवार के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया. वहीं अपने बचाव में यूट्यूबर ने बाबा के सभी बयानों को सिरे से ख़ारिज़ कर दिया है. उन्होंने बाबा के साथ हुए लेन-देन की तीन रसीदें साझा की हैं. इसके साथ ही तीन में जमा हुई 3.5 लाख रुपये की धनराशि का विवरण भी दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कई सारे यूट्यूबर्स का कहना है कि वासन अब तक डोनेशन से 20-25 लाख रुपये कमा चुके हैं. बता दें कि बीते 7 अक्टूबर वासन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ‘बाबा का ढाबा’ वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद कई सारे लोग बाबा की मदद को आगे आये. वहीं पैसों की हेराफ़ेरी का सामने आना सबके लिये हैरानी की बात है. मामले में कौन झूठा और कौन सच्चा इसका ख़ुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकता है.