Turkey-Syria Earthquake: मलबे में दबी गर्भवती महिला ने मरने से पहले दिया बच्चे को जन्म

Abhay Sinha

Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है. यूं तो दिल दहलाने वाली कई मंज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मगर एक घटना ऐसी है, जिसने हर किसी का दिल निचोड़ कर रख दिया है. दरअसल, मलबे के नीचे दबी एक प्रेगनेंट महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई है. इस बच्चे की जब मलबे से किलकारी सुनाई दी तो रेस्क्यू टीम ने उसे बचा लिया.

timesofisrael

Turkey Syria Earthquake

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे के जन्म के वक़्त मां अलेप्पो सीरिया में भूकंप के मलबे के नीचे दबी थी. बच्चे को जन्म देकर मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जब रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, तब बच्चे के रोने की आवाज़ मलबे के नीचे से सुनाई पड़ी. तुरंत रेस्क्यू टीम ने बच्चे को वहां से निकाला. बताया गया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है.

abcnews

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख़्स बच्चे को सीने से चिपका कर भाग रहा है, ताकि जल्द से जल्द मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके. बाकी लोग भी इस शख़्स को कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग बच्चे के जन्म को चमत्कार बता रहे हैं.

बता दें, तुर्की-सीरिया में सोमवार से लेकर अब तक 4 बार भूकंप आ चुका है. 24 घंटे के भीतर आए भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0 और 5.6 बताई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 7 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आशंका है कि ये आंकड़ा बढ़ कर 20 हज़ार से ज़्यादा पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें: Before And After Photos: Satellite Images में देखिए भूकंप के बाद तुर्की की तबाही का भयानक मंज़र

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
साड़ी पहन सड़कों पर फर्राटे से बस चलाती दिखी ये महिला ड्राइवर, लोग बोले- ‘भारतीय नारी सब पर भारी’
कौन है ये Audi कार से सब्ज़ी बेचने वाला किसान, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल?
Chandrayaan-3 की लैंडिंग के बाद ISRO चीफ़ का डांस करते हुए पुराना वीडियो वायरल, लोग दे रहे रिएक्शन
Sushant Singh Rajput के हमशक्ल ने Internet पर मचाई सनसनी, देखिए उनके Viral Videos
शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल