डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ समझा, दफ़नाने से पहला पता चला कि बच्चा ज़िन्दा है

Sanchita Pathak

डॉक्टरों की लापरवाही की कीमत कई बार मरीज़ों को उठानी पड़ती है. ग़लत दवाई देने से लेकर ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची, छुरी आदि छोड़ने तक भारत के डॉक्टरों ने कई कारनामे किए हैं.

दिल्ली स्थित सफ़दरगंज अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं और एक जीवित शिशु को मृत घोषित कर दिया. शिशु को दफ़नाते वक़्त परिजनों ने उसे जीवित पाया.

b’Source: Scroll’

शिशु की मां की हालत नाज़ुक थी, इसीलिए वो अस्पताल में ही थी. शिशु के पिता और अन्य परिजन उसे दफ़नाने गए थे.

नवजात के पिता रोहित ने बताया,

‘डॉकटर और नर्सिंग स्टाफ़ ने बताया कि मेरे बच्चे की मृत्यु हो गई है और उन्होंने बच्चे के शरीर को बांध के, Seal लगाकर मुझे दफ़नाने के लिए सौंप दिया.’

रोहित की बहन ने उस पैकेट में हलचल देखी और पैकेट खोलने पर शिशु को जीवित पाया गया. PCR बुलाकार बच्चे को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे सफ़दरजंग रेफ़र कर दिया गया. अभी बच्चे का इलाज सफ़दरजंग में ही चल रहा है.

Scoop Whoop

सफ़दरजंग अस्पताल के अधिकारियों ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

नवजात का जन्म 22वें हफ़्ते में ही हो गया था. आमतौर पर ऐसे बच्चों की बचने की संभावना कम होती है और उन्हें मृत घोषित करने से पहले कुछ देर तक Under Observation रखा जाता है. डॉक्टरों की इस लापरवाही की जितनी निंदा की जाए, कम है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए.

Source: Scoop Whoop

Feature Image Source: Scroll (Feature image is for representative purpose)

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे