मुसीबत में कोई बिखर जाता है, तो कोई निखर, कुछ ऐसी ही है बेबी हलदर की बाई से लेखिका बनने की कहानी

Kratika Nigam

मुश्किलें सबकी ज़िंदगी में आती हैं कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है. वेस्ट बंगाल के दुर्गाुृपुर की ‘बेबी हलदर’, संघर्ष की वो मिसाल जिसने हर मुसीबतों से लड़कर अपना नाम बनाया है. मगर इस नाम के पीछे बहुत दर्द छुपा है. वो दर्द अपनों ने दिया है बेबी को. बेबी जब 4 साल की थीं, तो उनकी मां उनका साथ छोड़कर चली गईं. इसके बाद 12 साल की उम्र में उनकी शादी करा दी गई. तब भी ख़ुशियों ने बेबी का दामन नहीं थामा. शादी की पहली रात बेबी के पति ने उनका रेप कर दिया. बेबी ने शादी के 25 साल सिर्फ़ गालियां खाई और प्रताड़ना झेली. 

thebetterindia

जब वो इस तिरस्कार से थक गईं, तो अपने दो बच्चों के साथ घर छोड़कर दिल्ली आ गईं. यहां पर उन्होंने रिटायर्ड मानव विज्ञान प्रोफ़ेसर और महान लेखक प्रेमचंद के पोते प्रबोध कुमार के घर पर बाई का काम करना शुरू कर दिया. यहां काम करते हुए उनकी ज़िंदगी ने यू-टर्न लिया.

outlookindia

घर की साफ़-सफ़ाई के दौरान अकसर वो बुक शेल्फ़ को निहारतीं और कभी-कभी बंगाली किताबों को उठाकर पढ़ने भी लगती थीं. इनके किताबों से लगाव को देखकर प्रबोध ने बेबी को तसलीमा नसरीन की एक किताब थी. इसे पढ़ने के बाद प्रबोध ने उनको खाली नोटबुक दी और अपनी कहानी लिखने को कहा.

scmp

इस वाक्ये का ज़िक्र बेबी ने अपने एक इंटरव्यू में करते हुए बताया कि,

पहले मैं घबरा गई. क्योंकि मैंने सिर्फ़ 7वीं क्लास तक ही पढ़ाई की थी, लेकिन जैसे ही मैं किताब लिखने बैठी तो मेरे अंदर एक अलग ही कॉन्फ़िडेंस आ गया. किताब लिखना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा. 

-बेबी हलदर

बेबी की लिखी इस किताब को पढ़कर प्रबोध भावुक हो गए और उन्होंने इसका हिंदी अनुवाद किया. इसके बाद 2002 में ये किताब ‘आलो आंधारी’ के नाम से प्रकाशित हुई. ये किताब इंग्लिश में भी पब्लिश हुई थी.

‘बेबी हलदर’ आज साहित्य की दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं. पेरिस, हॉन्ग कॉन्ग जैसे देशों में वो टूर कर चुकी हैं. 24 भाषाओं में उनकी किताबों का अनुवाद हो चुका है. दुनिया के कई हिस्सों में वो लिट्रेचर फे़ेस्टिवल में हिस्सा ले चुकी हैं. बेबी हलदर अब तक चार किताबें लिख चुकी हैं.   

mastylecare

आपको बता दें कि बेबी आज एक मशहूर लेखिका हैं फिर भी वो अब तक बाई का काम करती हैं. इसकी वजह पूछने पर बेबी कहती हैं कि जिन्होंने मुझे काम दिया और लेखन के लिए प्रेरित किया मैं उन्हें छोड़कर नहीं जाऊंगी.

बेबी की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो ज़िंदगी को मुश्किलों के चलते जीना भूल जाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे