इसमें कोई शक़ नहीं कि ‘बाहुबली’, ‘साहो’ अभिनेता प्रभास एक मशहूर अभिनेता हैं. आज तेलुगु सुपरस्टार, प्रभास का जन्मदिन है. उनकी फ़ैन्स की दीवानगी इन तस्वीरों से साफ़ ज़ाहिर होती है.
वेनकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति उर्फ़ प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर, 1979 को हुआ. 2002 से उनका फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ और पहली सफ़लता 2004 में ‘वर्षम’ से मिली. एस.एस.राजामौली की ‘छत्रपति’ ने उनकी क़िस्मत बदल दी और फिर उन्होंने मुड़कर नहीं देखा.
‘बाहुबली’ की वजह से प्रभास देशभर में ही नहीं दुनियाभर में एक जाना-माना चेहरा बन गए. लंदन के अल्बर्ट हॉल में दिखाई जानी वाली ये पहली ग़ैर-अंग्रेज़ी फ़िल्म भी बन गई और दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया.
प्रभास के जन्मदिन पर ट्विटर उनके रंग में रंगा दिखा-