रिएलिटी शो बिग बॉस का विवादों से पुराना नाता है. इस बार के सीज़न में उसे ट्विटर पर #BanBigBoss झेलना पड़ रहा है. कुछ धार्मिक संस्थानों को लगता है कि इस शो कि वजह से समाज में कुरीतियां बढ़ रही हैं, संस्कृति को ठेस पहुंच रही है, ये भारतीय परिवार के सामने अश्लीलता परोस रहा है, इसके अलावा हिन्दू-मुसलमान वाला एंगल भी जोड़ दिया गया है.
बिग बॉस को बैन करने के समर्थन में लोनी से भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को ख़त लिखकर बिग बॉस 13 का प्रसारण रोकने की मांग की है. इसके पहले भी उपदेश राणा नाम के एक शख़्स ने धमकी दी है कि अगर बिग बॉस बंद न किया गया तो वह सलमान खान के घर के बाहर अनशन करेगा.
बता दें कि बिग बॉस में लड़का और लड़की को बेड शेयर करने के कॉन्सेप्ट पर बवाल उठा था, जिसे शो के निर्माताओं ने वापस ले लिया है. फिर भी लोग इसके ख़िलाफ़ ट्वीट किए जा रहे हैं.