आसमां से गिरे खजूर में अटके, जेल तोड़ने के चक्कर में 22 फ़ीट से कूदा पर सीधा पुलिस की गाड़ी पर गिरा

Vishu

जेल में समय काटना मानसिक तौर पर कितना पीड़ादायक हो सकता है, इसकी ताज़ा बानगी मुंबई में सामने आई है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद एक कैदी ने जेल से भागने के लिए 22 फ़ीट की दीवार से छलांग लगा दी. दरअसल इस कैदी को ईद की सुबह नमाज़ पढ़ने के लिए अपनी सेल से बाहर जाने का मौका मिला था. लेकिन उसका ये खतरनाक दांव उस पर भारी पड़ गया.

बांग्लादेश के रहने वाले इस शख़्स का नाम रोमन इस्लाम हुसैन है. 27 साल के रोमन को महज 10 दिनों पहले ही गैरकानूनी अप्रवासी होने के चलते गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, रोमन को जेल में समय गुज़ारना भारी पड़ रहा था जबकि उसे यहां दिन काटते 15 दिन भी नहीं बीते थे. दरअसल उसके परिवार की तरफ़ से कोई भी उससे मिलने नहीं पहुंचा था और यही बात उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रही थी.

हुसैन को जब ईद की नमाज़ के लिए अपने सेल से बाहर आने का मौका मिला तो उसे लगा कि उसकी रमज़ान की सारी दुआएं कबूल कर ली गई हैं. हुसैन जेल से फ़रार होने के इस मौके को हाथ से नहीं गंवाना चाहता था. जेल में मौजूद कैदियों को एक बैराक में ले जाया गया था. इसके पास ही एक दीवार मौजूद थी जहां कुछ और नए बैराक बने हुए थे. हुसैन ने इस दीवार का मुआयना किया और जेल से भाग निकलने की तरकीबें भिड़ाने लगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब 11.20 पर जब वो दीवार के चबूतरे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तो उसे एहसास हुआ कि वहां पास ही में नज़र आ रहे एक पेड़ पर कूदना मुश्किल होगा, सो उसने 22 फ़ीट नीचे छलांग लगाने का निर्णय लिया. हुसैन दीवार के एक सिरे से कूदा और स्टेट रिजर्व प्रोटेक्शन फ़ोर्स के एक वाहन पर गिरते हुए, नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में उसके पांव बुरी तरह ज़ख्मी हो गए.

हुसैन के पैरों का फ़िलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, रोमन पर अब आईपीसी की धारा 224 के तहत एक और एफ़आईआर दर्ज कर ली हुई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे