बाराबंकी का ये जर्जर स्कूल जहां छत से टपकता है पानी, बच्चे छाता लेकर पढ़ने को हैं मजबूर

Maahi

देश में आज भी शिक्षा संसाधनों के क्या हालात हैं, उसका एक नज़ारा आप उत्तर प्रदेश में देख सकते हैं. यूपी के कई जिलों में प्राथमिक विद्यालय सिर्फ़ किताबों तक ही सीमित रह गए हैं. कहीं स्कूल हैं, तो टीचर नहीं. कहीं टीचर हैं, तो स्कूल नहीं. और जहां टीचर हैं भी, तो वो बच्चों को पढ़ाने के लायक ही नहीं. 

bhaskar

इसके उलट यूपी के बाराबंकी जिले में एक शिक्षक ऐसे भी हैं, जो अपने फर्ज़ के प्रति ईमानदार हैं. वो बच्चों को पढ़ाने के लायक तो हैं लेकिन उनके पास पढ़ाने के लिए स्कूल ही नहीं है. जिस स्कूल में वो पढ़ाते हैं, वहां बारिश के वक़्त क्लासरूम की छत से पानी टपकता है. क्लासरूम पानी का तालाब बन जाता है. टीचर छाता लेकर पढ़ाते हैं, वहीं बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते हैं. 

bhaskar

दरअसल, यूपी के कई जिलों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके बाद बाराबंकी जिले में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. 

bhaskar

इससे पहले बीते गुरुवार बाराबंकी के बनीकोडर ब्लॉक के ‘शंकरगढ़ प्राथमिक विद्यालय’ में बच्चों व टीचर को क्लासरूम में छाता लिए देखा गया. इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब हो रहा है. 

वीडियो में क्लासरूम की छतों से पानी टपकता दिखाई दे रहा है. क्लासरूम में हर जगह पानी भरा नज़र आ रहा है. टीचर छाता लिए ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं बच्चे क्लासरूम के एक कोने में एकत्र होकर छाता लिए टीचर की बातें सुन रहे हैं. 

शिक्षक का नाम देवी प्रसाद है, जो पिछले कुछ सालों से शिक्षामित्र के तौर पर इस स्कूल में पढ़ा रहे हैं.  

bhaskar

देवी प्रसाद कहते हैं कि ‘स्कूल बेहद जर्जर हालत में है. बरसात के वक़्त क्लासरूम पानी का तालाब बन जाता है. हमें मजबूरन छाता लेकर बच्चों को पढ़ाना पड़ता है’.  

राज्य सरकार के इस स्कूल की जर्जर हालत को देख कर लग रहा है मानो ये कोई खंडहर हो. दीवारों में दरारें पड़ी हुई हैं. बच्चे हर वक़्त अनहोनी के साए में रहते हैं. ऐसे हालात में चाहे टीचर कितना ही लगन से क्यों न पढ़ाये, बच्चे क्या ही सीख पाएंगे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे