नेपाली छात्रा की हैंडराइटिंग पर दुनिया हो रही है फ़िदा, कंप्यूटर में भी नहीं मिलेगा ऐसा फॉन्ट

Rashi Sharma

बचपन में जब बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है, तो सबसे पहले उसको अक्षरों को पहचानना सिखाया जाता है और उसके बाद लिखना. बचपन से ही पेरेंट्स और टीचर्स बच्चे की हैंडराइटिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं. परीक्षा में कुछ मार्क्स साफ़-सुथरी हैंडराइटिंग के लिए भी मिलते थे. टीचर्स का ये भी कहना होता है कि एक अच्छा स्टूडेंट होने के लिए अच्छी याददाश्त के साथ-साथ अच्छी हैंडराइटिंग की भी बेहद ज़रूरी होती है. मुझे याद है स्कूल में बहुत से बच्चों को उनकी ख़राब हैंडराइटिंग की वजह से पिटाई भी होती थी. हम सभी ने बचपन में अपनी हैंडराइटिंग सुधारने की बहुत कोशिश भी की होगी.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हैंडराइटिंग देखकर कंप्यूटर भी हैरान रह जाए.

jagran

इस लड़की का नाम प्रकृति मल्ला है और वो भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल की रहने वाली है. वह अभी आठवीं क्लास की स्टूडेंट है और सैनिक आवासीय महाविद्यालय में पढ़ाई करती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उसकी हैंडराइटिंग को नेपाल में सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग के तौर पर चुना गया है. उसकी लिखावट इतनी खूबसूरत है कि जो भी देखता है, पहले तो यकीन ही नहीं कर पाता है कि ये हाथों से लिखी गई है या फिर यह कंप्यूटर का कोई डिजाइनर फॉन्ट है. बड़े-बड़े उसकी हैंडराइटिंग को देख कर हैरान हैं.

static.lazyemma

गौरतलब है कि आज कल किसी भी चीज़, खबर, प्रोडक्ट की जानकारी देने के लिए और उसको लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है. वायरल होने से पहले उसको कोई जानता ही नहीं है. प्रकृति की हैंडराइटिंग के साथ भी कुछ ऐसा है हुआ है.

सोशल मीडिया की वजह से प्रकृति की हैंडराइटिंग को दुनिया के अलग-अलग वेबपोर्टल्स फिर चाहे वो फेसबुक हो या ट्विटर हर जगह पहचान मिल रही है. साथ ही उसकी हैंडराइटिंग को काफी शेयर भी मिल रहे हैं. आज प्रकृति नेपाल और पूरी दुनिया में मशहूर हो रही है, केवल अपनी सुन्दर और अद्भुत लिखावट की वजह से. आपको बता दें कि उसको नेपाल सरकार और सेना द्वारा इसके लिए पुरस्कृत भी किया गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे