दिवाली से पहले दिल्ली की हवा ख़राब, सारे रिकॉर्ड तोड़ कर पॉल्यूशन पहली बार पहुंचा 500 के पार

Ravi Gupta

दिवाली से पहले धनतेरस के दिन जब दिल्ली की सुबह हुई, तो चारों तरफ़ धुंध ही धुंध थी. दूर से देखने में भले ही ऐसा लग रहा हो कि ठंड ने दस्तक दे दी है लेकिन ये धुआं काफ़ी जानलेवा है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली में मंदिर मार्ग रोड का PM10 लेवल 707 और PM 2.5 लेवल 663 रिकॉर्ड किया गया. वहीं ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम का PM10 लेवल 681 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का PM10 लेवल 676 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में पूरी तरह से स्मॉग हो गई है.

DNA India

बता दें कि AQI यानि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 0-50 के बीच सबसे अच्छा होता है. 51-100 ठीक होता है. 101 से 200 से काम चलाऊ, 201 से 300 ख़राब और 301 से 400 बहुत ख़राब और 401 से 500 सबसे ज़्यादा ख़तरनाक होता है.

हालांकि रविवार को दिल्ली वालों का काफ़ी राहत मिली थी क्योंकि AQI लेवल बहुत ख़राब से थोड़ा ठीक हुआ था. रविवार को PM 10 लेवल 231 था. हालांकि SAFAR यानि सिस्टम ऑफ़ एयर क्वॉलिटी फ़ोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने शनिवार को ही बता दिया था कि सोमवार को दिल्ली स्मॉग से घिर जाएगी.

VOX

ख़ैर सभी स्कूलों में एसेंबली ग्राउंड की जगह अंदर ही की गई. ये भी कहा गया कि बाहर किसी भी एक्टिविटी के लिए सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहनना ज़रूरी होगा.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी लोगों से अपील की है कि 10 नवंबर तक लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और फ़िर EPCA को कहा है कि वो दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल चेक करे. 1 से 10 नवंबर तक के लिए क्लीन एयर कैंपेन लॉन्च हो गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे