वारदातों को देखते हुए GRP ला रही है स्पेशल हेल्पलाइन, चलती ट्रेन में भी मिलेगी यात्रियों को मदद

Akanksha Tiwari

ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों को अब चलती ट्रेन या फिर व्यस्त प्लेटफ़ॉर्म पर होने वाले क्राइम की सूचना देने के लिए, अगले स्टेशन का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, अगले हफ़्ते से गर्वमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) एक विशेष नबंर जारी करने जा रही है. 1512 इस नबंंर पर कॉल कर पैसेंजर्स चलती ट्रेन में होने वाले क्राइम की सूचना दे कर, अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं जीआरपी इस हेल्पलाइन के जरिए पैसेंजर्स तक तुरंत मदद और सिक्योरिटी पहुंचाएगी.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान जीआरपी के आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया, ‘इस हेल्पलाइन के ज़रिए यात्री मुसीबत के वक़्त मामले की सूचना सीधे अधिकारियों को दे सकते हैं, जिससे अधिकारी उन्हें तुरंत सुरक्षा प्रदान कर सकें.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये हेल्पलाइन एक बड़े पैमाने पर महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों से निपटने में कारगर साबित होगी. किसी भी घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी 5 मिनट के अंदर ही अपनी प्रतिक्रिया देगी.

वहीं जीआरपी के अधिकारी ने बताया, ‘पिछले कुछ वर्षों से ट्रेन में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए हमें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि जब भी कोई कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज कराता है और हम कुछ ऐक्शन लेते हैं, तब ट्रेन दूसरे स्टेशन के लिए निकल पड़ती है.’

अधिकारी ने ये भी बताया, ‘नई प्रणाली पूरी तरह डिजिटल है. दरअसल, शिकायत मिलने पर कंट्रोल रूम में बैठा कर्मचारी कंप्यूटर के ज़रिए, प्लेटफ़ॉर्म पर तैनात पुलिसवाले को तुरंत घटना की सूचना देगा. इधर जीपीएस के ज़रिए यात्री की प्रेज़ेंट लोकेशन का पता लगाकर, उसे तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.’

निकेत कौशिक का मानना है कि ‘हेल्पलाइन सिस्टम सक्रिय हो जाने के बाद चोरी, यात्रियों के बीच झगड़े, खोए हुए सामान की शिकायतें और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में गिरावट आने की संभावना है.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे