साइबर फ़्रॉड अलर्ट! महिला ने फ़ेसबुक से मंगाई ‘2 फ़्री थाली’ और गंवा बैठी 50,000 रुपए

Sanchita Pathak

स्मार्टफ़ोन के ज़रिए अब ट्रांज़ैक्शन बेहद आसान हो गये. चाहे बिल भरना हो, शॉपिंग करनी हो या खाना ऑर्डर करना हो, बस एक क्लिक से ही काम हो जाता है. एक तरफ़ टेक्नॉलॉजीने ज़िन्दगी आसान कर दी है तो दूसरी तरफ़ अपराध भी बढ़ गये हैं. ऑनलाइन फ़्रॉड, स्कैम दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं. 

बेंगलुरू से अब एक ऑनलाइन स्कैम का मामला सामने आया है. Deccan Herald की रिपोर्ट के अनुसार, 58 वर्षीय सविता शर्मा के साथ जो हुआ वो हिंदी के मुहावरे ‘खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा 12 आना’ को सच कर दिया है.  

Nutra Ingredients

सविता को पिछले हफ़्ते फ़ेसबुक पर एक बेहद दिलचस्प ऑफ़र नज़र आया. ये ऑफ़र सदाशिवनगर के एक रेस्टोरेंट का था. ये रेस्टोरेंट 250 रुपये में 2 मुफ़्त थाली दे रहा था. 

सविता ने विज्ञापन में दिया नंबर डायल किया और ऑर्डर करने की इच्छा ज़ाहिर की. फ़ोन के उस तरफ़ बैठे शख़्स ने सविता को 10 रुपये एडवांस देने को कहा और कहा कि सविता को बाक़ी की रक़म खाना डिलीवर होने की बाद देनी होगी.  

Unsplash

सविता को पेमेंट करने का लिंक मिला, सविता ने अपना डेबिट कार्ड डिटेल और पिन दे दिया. कुछ ही देर में सविता के पास एक एसएमएस आया जिसमें लिखा था कि उसके अकाउंट से 49,996 रुपये डेबिट हो गये हैं. सविता ने वापस विज्ञापन में दिया नंबर डायल किया पर वो स्विच्ड ऑफ़ था.

Multi Channel Merchant

मुफ़्त का खाना तो मिला नहीं उल्टे सविता को काफ़ी सारे पैसे गंवाने पड़े. बैंक, पेमेंट एप्स बार-बार ये हिदायत देते हैं कि अपना पिन और वन टाइम पासवर्ड, अकाउंट की जानकारी किसी को न दें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे