एक वेबसाइट के ज़रिये स्वदेशी बीज बेच कर 13 महिलाएं हज़ारों लोगों के लिए बन गईं हैं मिसाल

Sumit Gaur

सड़क से ले कर गली मोहल्ले तक आपने अपने आस-पास ऐसे पोस्टरों को देखा ही होगा, जिसमें नेता और कुछ समाज-सेवक आपसे विदेशी चीज़ों का बहिस्कार करने के अपील करते हुए दिखाई देते होंगे. भले ही ये लोग अपने प्रचार-प्रसार और फायदे के लिए स्वदेशी का सहारा ले रहे हों, पर एक महिला ऐसी भी है, जो गांव में रह कर असल मायने में स्वदेशी के साथ खड़ी हुई दिखाई देती हैं.

शहर की आबो हवा से दूर बंगलुरु के कनकपुरा में 37 वर्षीय नागरतना ने 9 साल पहले कभी सोचा भी नहीं था कि वो कभी इस तरह दुनिया के सामने आयेंगी. दरअसल, 9 साल पहले से ही नागरतना जौ और बाजरे के बीजों को बेचने के लिए उन्हें घर में संभालती आई थीं.

betterindia

उन्होंने देखा इस काम से उनके ही गांव में रहने वाली कई अन्य महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं. नागरतना ने इस काम से जुड़ी गांव की करीब 13 महिलाओं को एकत्रित किया और एक समूह बनाया. इस समूह ने GREEN Foundation और Mindtree की मदद से Janadhanya नाम का एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया. इस पोर्टल की मदद से इन महिलाओं ने बीजों को ऑनलाइन बेचना शुरू किया. आज इस समूह से जुड़ी सभी महिलाएं करीब 80 से 90 हज़ार रुपये सालाना बचत करती हैं.

नागरतना का कहना है कि ‘जब मैं अकेले इस काम कर को करती थी, तो मुझे इतना फ़ायदा नहीं होता था, पर जब हम सब मिल कर काम कर रही हैं, तो हमारा फ़ायदा भी बढ़ा है और काम भी. हमारे पति खेतों का काम संभालते जबकि हम बिज़नेस देखती हैं.’

आज Janadhanya ग्रुप से करीब 2750 लोग जुड़े हुए हैं, जबकि 40,000 महिलाएं इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं. हाल ही में इस प्रोज़ेक्ट का शुभारम्भ ‘कर्नाटक स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन’ के चेयरमैन मुरलीधर हलप्पा ने किया. इस मौके पर UNDP के चेयरमैन Clement Chauvet ने कहा कि ‘ये दर्शाता है कि किस तरह से खुद को टेक्नोलॉजी से जोड़ कर अपनी आमदनी बढ़ाई जा सकती है.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे