Bhagwani Devi Dagar 95-Year-Old Athlete: हाल ही में पोलैंड के Torun में World Masters Athletics Indoor Championships 2023 का सफल आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप से भारत के लिए भी बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी आई.
यहां एक 95 साल की दादी ने वो कर दिखाया जो अच्छे-खासे नौजवान भी नहीं कर पाते हैं. इन्होंने इस प्रतियोगिता में एक नहीं 3-3 गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लिया.
ये भी पढ़ें: Forbes Richest People 2023: ये हैं दुनिया के 25 अमीर लोग, देखिए किसके पास है कितनी संपत्ति
पोलैंड में जीते 3 गोल्ड मेडल
ये इतिहास रचने वाली दादी का नाम है भगवानी देवी डागर. ये दादी हरियाणा की रहने वाली है. पोलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप में Discus Throw कैटेगरी में 3 गोल्ड मेडल इन्होंने अपने नाम किए. कल जब ये मंगलवार को वहां से वापस आईं, तो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इनका जोरदार स्वागत किया गया.
खेल मंत्री ने भी की तारीफ़
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इनकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए इनकी ख़ूब सराहना की है. इनके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इनकी तारीफ़ करते हुए इनकी स्टोरी को बहुत ही प्रेरणादायक बताया. भगवानी जी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसमें वो तिरंगा लिए दौड़ लगाती दिखाई दे रही हैं.
पिछले साल भी जीता था एक गोल्ड
पिछले साल फ़िनलैंड में हुई एक प्रतियोगिता में इन्होंने 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही उन्होंने डिस्कस थ्रो और शॉर्ट पुट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. भगवानी जी का युवाओं को विदेश में जाकर ख़ूब खेलने, पढ़ने और भारत के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने की सलाह दी है.
यहीं नहीं रुकने वाली
ये दादी अभी यहीं नहीं रुकने वाली हैं. इनका सपना अब इस साल नवंबर में होने वाली Asian Masters Championships में गोल्ड मेडल जीतने का है. इनके कोच और पोते विकास डागर ने बताया कि ये इसके लिए सप्ताह में 5 दिन 6 किलोमीटर की वॉक करती है और शनिवार-रविवार को टेक्निकल ट्रेनिंग भी लेती हैं.
यूं ही नहीं ओल्ड इज गोल्ड की कहावत मशहूर है. इन दादी ने इसे एक बार फिर से साबित कर दिखाया है. हमारी पूरी टीम की तरफ से इनको ढेरों शुभकामनाएं.