राजनीति जनसेवा का एक बेहतरीन रास्ता है. अलग-अलग पेशे को लोग इससे जुड़ते हैं ताकि अपने सामर्थ्य अनुसार लोगों का जीवनस्तर सुधारने में अपनी भूमिका अदा कर सकें. भूटान के प्रधानमंत्री Lotay Tshering ने भी राजनीति को इसी वजह से चुना था लेकिन वो एक अन्य माध्यम से भी जनता की सेवा करते हैं.
Lotay Tshering ने मेडिकल फ़ील्ड से राजनीति में कदम रखा है. प्रधानमंत्री होने के नाते वो सप्ताह के काम करने वाले दिनों में जननेता की भूमिका में होते हैं और छुट्टियों के दिनों में सर्जन.
Tshering ने बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी के Mymensingh Medical College से ग्रेजुएशन की, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के Medical College of Wisconsin चले गए. वहां उन्होंने Urology की पढ़ाई की. जब Tshering वापस भुटान लौटे, तब वो देश के इकलौते Urologist थे.
छुट्टियों के दिनों में मुफ़्त में सर्जरी करते हैं, उन्हें भूटान का बेस्ट सर्जन माना जाता है. गुरुवार के दिन उन्हें भुटान की राजधानी स्थित Jigme Dorji Wangchuck National Referral Hospital में काम करते देखा जा सकता है.
साथ ही साथ वो सुबह 7:30 से 10 बजे के बीच जूनियर और ट्रेनी डॉक्टरों को ज्ञान भी देते हैं.
आपको बता दें कि भुटान अपने नागरिकों को बिल्कुल मुफ़्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराता है.