फ़ीस न दे पाने के कारण, बिहार के एक स्कूल में सबके सामने उतरवा दिए गए दो बहनों के कपड़े

Komal

स्कूल को मंदिर और शिक्षकों को भगवान कहे जाने की परंपरा को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. बिहार के एक प्राइवेट स्कूल में दो बहनों को फ़ीस न देने के लिए शर्मनाक तरीके से प्रताड़ित किया गया. उनके कपड़े उतरवाए गए और ऐसे ही उन्हें घर जाने पर मजबूर किया गया.

रास्ते में जब इस अवस्था में उन्हें एक गांववाले ने जाते देखा, तो उन्हें तन ढंकने के लिए कुछ कपड़े दिए. बिहार के बेगुसराय के स्कूल के शिक्षकों ने बीते शुक्रवार को ये गिरी हुई हरकत की थी. ये घटना वीडियो में भी कैद हुई है, जिसमें दोनों बहनें धीरे-धीरे अपने घर की तरफ जाती हुई दिख दे रही हैं.

इनमें से एक नर्सरी में पढ़ती है और दूसरी पहली कक्षा में. बहनें ग़रीब परिवार से हैं पर उनके घरवालों ने उन्हें पढ़ाना चाहा, बस यही कसूर था इनका. लड़कियों के पिता ने स्कूल से पैसे जमा करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी दी, जिसे ठुकरा दिया गया.

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. पिता चुनचुन शाह जब अपनी बेटियों को स्कूल से लाने गए, तो उन्हें टीचर से मिलने के लिए कहा गया. टीचर ने उनसे बच्चियों की स्कूल यूनिफ़ॉर्म के पैसे देने के लिए कहा. जब वो पैसे नहीं दे पाए, तो टीचर ने सबके सामने बच्चियों की यूनिफ़ॉर्म उतरवा ली और लड़कियों को स्कूल से निकाल दिया.

इसी तरह अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं, तो शायद जल्द ही स्कूल को मंदिर कहे जाने की परंपरा दम तोड़ देगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे