एक आर्टिस्ट ने दुनिया के ताक़तवर लोगों के निजी पलों को समेटा तस्वीरों में, इंटरनेट पर मचा हंगामा

Vishu

कला की कोई सीमा नहीं होती. जीवन के रंगों को हर इंसान अपने-अपने स्तर पर महूसस करता है, फिर चाहे वे रंग खुशियों भरे हो या त्रासदी के, लेकिन दुनिया के कई कलाकार अपनी कला में सनसनी फैलाने की वजह से भी अक्सर चर्चा में आ जाते हैं. ऐसी ही एक ब्रिटेन की आर्टिस्ट ने दुनिया के मशहूर सितारों और उनसे जुड़े विवादों को अपनी कला का हिस्सा बनाते हुए एक सीरीज़ पेश की है, जिसमें इन सेलेब्रिटीज़ के हमशक्लों का इस्तेमाल किया गया है. आर्टिस्ट ने इन प्रभावशाली लोगों के अतिसंवेदनशील किस्सों और विवादास्पद घटनाओं पर चोट करने की कोशिश की है.

b’xe0xa4xb5xe0xa5x8dxe0xa4xb2xe0xa4xbexe0xa4xa6xe0xa4xbfxe0xa4xaexe0xa5x80xe0xa4xb0 xe0xa4xaaxe0xa5x81xe0xa4xa4xe0xa4xbfxe0xa4xa8′

दुनिया भर में सेलेब्रिटी कल्चर का पैमाना बढ़ा है और ब्रिटिश बाफ्ता से सम्मानित आर्टिस्ट एलिसन जैकसन की तस्वीरें इसी कल्चर के अनछुए पहलू से रू-ब-रू कराने की एक कोशिश भर हैं. एलिसन ने मीडिया और पब्लिसिटी इंड्रस्टीज़ द्वारा खड़े किए गए इस कल्चर के स्याह पहलुओं को डार्क ह्यूमर की तरह दिखाने की कोशिश की है. कई बार इन तस्वीरों को देखकर आपको हंसी आती है, वहीं कई तस्वीरें ज़बरदस्त शॉक फैक्टर से भरी हुई हैं.

b’xe0xa4xaaxe0xa5x8dxe0xa4xb0xe0xa4xbfxe0xa4x82xe0xa4xb8 xe0xa4x9axe0xa4xbexe0xa4xb0xe0xa5x8dxe0xa4xb2xe0xa5x8dxe0xa4xb8 xe0xa4x94xe0xa4xb0 xe0xa4x95xe0xa5x87xe0xa4x9f xe0xa4xaexe0xa4xbfxe0xa4xa1xe0xa4xbfxe0xa4xb2xe0xa4x9fxe0xa4xa8′

एलिसन का काम इतना प्रभावशाली था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरने लगी. सोशल मीडिया पर एक तबका तो इस बात से आश्वस्त था कि क्लिंटन का यह फोटो असली है और इंटरनेट हैकर्स ने इसे लीक किया है. लेकिन जाहिर है, वह एलिसन का शानदार काम था, न कि रियल बिल क्लिंटन.

b’xe0xa4x95xe0xa5x88xe0xa4xa8xe0xa5x80 xe0xa4xb5xe0xa5x87xe0xa4xb8xe0xa5x8dxe0xa4x9f’

ब्रिटिश आर्टिस्ट जैक्सन ने बिल के सबसे संवेदनशील अतीत पर वार करते हुए उन्हें एक लड़की के साथ दिखाया है, जिससे वो मसाज ले रहे हैं. सामने टीवी है, वहीं टीवी पर उनकी पत्नी अमेरिकी चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं. गौरतलब है कि बिल क्लिंटन जब प्रेजीडेंट थे, तब एक व्हाइट हाउस इंटर्न मोनिका लेवेंस्की के साथ उनके लव स्कैंडल की खूब चर्चा हुई थी.

b’xe0xa4xacxe0xa4xbfxe0xa4xb2 xe0xa4x95xe0xa5x8dxe0xa4xb2xe0xa4xbfxe0xa4x82xe0xa4x9fxe0xa4xa8 xc2xa0′
b’xe0xa4x9cxe0xa5x89xe0xa4xa8 .xe0xa4x8fxe0xa4xab. xe0xa4x95xe0xa5x88xe0xa4xa8xe0xa5x87xe0xa4xa1xe0xa5x80 xe0xa4x94xe0xa4xb0 xe0xa4xaexe0xa4xb0xe0xa5x8dxe0xa4xb2xe0xa4xbfxe0xa4xa8 xe0xa4xaexe0xa5x81xe0xa4xa8xe0xa4xb0xe0xa5x8b’

रसूखदार लोगों की शान-ओ-शौकत और निज़ी ज़िंदगी के संवेदनशील पल बयां करती इन तस्वीरों में ये नकली सितारे एकदम असली सेलेब्स की तरह नज़र आ रहे हैं. इसी कोशिश में एलिसन ने केवल बिल क्लिंटन ही नहीं, बल्कि रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्र्स और उनकी पत्नी कैट, मशहूर अमेरिकन रैप आर्टिस्ट कैनी वेस्ट, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन. एफ. कैनेडी और मर्लिन मुनरो को भी अपनी तस्वीरों में इस्तेमाल किया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे