केन्द्रीय मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल ने बीते बुधवार को ‘भाभी जी’ पापड़ लॉन्च किये और ये दावा किया इससे कोरोना को मात दी जा सकेगी.
अर्जुन वर्तमान में केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं.
राजस्थान के बिकानेर से सांसद मेघवाल वीडियो में ‘भाभी जी पापड़’ के दो पैकेट पकड़े देखे जा सकते हैं.
पापड़ बनाने वाली ये कंपनी बिकानेर से है और दावा कर रही है कि इस पापड़ में गिलोई और इम्युनिटी बढ़ाने की सामग्रियां हैं.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-