बीजेपी नेता ने लड़की को जड़े कई ज़ोरदार थप्पड़, क्योंकि उसके हिसाब से वो ग़लत कर रही थी

Akanksha Tiwari

यूं तो भारत को आज़ाद हुए 70 साल हो गए, पर हर दिन मन में एक ही ख़्याल आता है कि क्या वाकई हम आज़ाद हैं? जिस देश में प्यार की अभिव्यक्ति के लिए जाति-धर्म के लिए सोचना पड़ता है, वो शायद आज़ाद नहीं कहलाया जा सकता है.

दरअसल, अलीगढ़ की बीजेपी नेता संगीता वार्ष्णेय का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीजेपी नेता डरी सहमी लड़की को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े जा रही हैं, इस बेचारी लड़की का कसूर सिर्फ़ इतना था कि ये बिना जाति-धर्म देखे हुए एक मुस्लिम लड़के प्यार कर बैठी.

बताया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘हिंदू युवा वाहिनी’ संगठन ने इस जोड़े को सार्वजनिक रूप से ग़लत काम करते हुए देख लिया था और फिर क्या था मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रेमी जोड़े को थाने ले आई. वहीं लड़की ने भी इस बात को स्वीकारा है कि ‘वो एक मुस्लिम से प्यार करती है और वो व्यस्क है.’

इस बात पर बीजेपी की महिला नेता को इतना गुस्सा आया कि लड़की पर हाथ उठा दिया और उसे लगातार तीन-चार थप्पड़ जड़ती चली गई. मामले पर बात करते हुए संगीता वार्ष्णेय ने कहा, ‘एक ख़ास समुदाय के लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, हर किसी को उसका अंजाम पता है.’

ये लड़की और लड़का सार्वजनिक रूप से कुछ ग़लत कर रहे थे या नहीं, ये तो फिलहाल साफ़ नहीं है, पर इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि मैडम प्यार मज़हब देख कर नहीं किया जा सकता और फिर ये हक आपको किसने दिया कि आप किसी पर हाथ उठाएं. क्या सही है और क्या ग़लत ये तय करना काननू का काम है, उसे ही करने दें तो अच्छा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे