लोक सभा चुनाव 2019 के लिए कल बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. ‘संकल्प पत्र’ नाम के मैनिफ़ेस्टो में स्टार्ट अप, किसानों, राम मंदिर आदि को जगह मिली.
मुख्य बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यहां तक तो सब ठीक था, पर इस घोषणा पत्र में एक बहुत बड़ी ग़लती हो गई. अंग्रेज़ी में लिखे घोषणा पत्र में बीजेपी ने ये छाप डाला.
इसके मुताबिक ‘महिलाओं के खिलाफ़ अपराध करने के कड़े क़ानून बनाए जाएंगे.’
इसी वाक्य में आगे ‘Trial of Rape’ को ‘Trail of Rape’ लिखा गया है.
एक टाइपिंग वाली ग़लती से बीजेपी पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा:
मैनिफ़ेस्टो में इतनी बड़ी ग़लती इशारा करती है कि इतने गंभीर मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया.