अपने देसी Musicians पर गाने-चोरी करने के आरोप लगते रहते हैं. कभी-कभी म्यूज़िक डायरेक्टर्स क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर Inspire (इंस्पायर) भी हो जाते हैं. भारतीयों पर इस बार एक आरोप फिर लगा है. ये आरोप पाकिस्तान ने लगाया है. आरोप क्या है, सीधा-सीधा कॉपी ही कर डाला है.
तेलांगना के गोशामहल से भारतीय जनता पार्टी के MLA, राजा सिंह और उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने रामनवमी पर इस साल एक गाना निकाला था. गाना ये था:
गाने में पाकिस्तान की ऐसी-तैसी करने की बात कही गयी है. अब ये सुनिए:
ये गाना पाकिस्तानी आर्मी का है, जिसे राजा सिंह ने कॉपी किया. मतलब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आपने एक गाना बनाया और कॉपी किया भी, तो उन्हीं का गाना.
राजा सिंह फ़िलहाल इसकी सफ़ाई ज़ोर-शोर से दे रहे हैं. ग़लती हो जाती है, कभी-कभी ध्यान नहीं जाता, ग़लती मान लीजिये, क्यों फ़ालतू में फ़जीहत करवा रहे हैं.