BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल, क्षत्रिय सम्मेलन में शूद्रों पर दिया विवादित बयान

Abhay Sinha

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के निशाने पर इस बार समाज का सबसे शोषित वर्ग आया है. मध्य प्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वर्ण व्यवस्था में चौथे पायदान पर माने जाने वाले शूद्रों पर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. 

jansatta

क्षत्रिय सम्मेलन में शिरकत करने सीहोर पहुंची प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘हमारे धर्म शास्त्रों में समाज की व्यवस्था के लिए चार वर्ग तय किए गए हैं. क्षत्रिय को क्षत्रिय कह दो, बुरा नहीं लगता है. ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो, बुरा नहीं लगता. वैश्य को वैश्य कह दो, बुरा नहीं लगता. शूद्र को शूद्र कह दो, बुरा लग जाता है. कारण क्या है, क्योंकि नामसझी है, क्योंकि समझ नहीं पाते हैं.’

ज़्यादा बच्चे पैदा करें क्षत्रिय

बीजेपी सांसद के विवादित बोल यही नहीं थमे. उन्होंने आगे कहा, ‘जो लोग राष्ट्र के ख़िलाफ़ काम करते हैं, उन पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए. देश की रक्षा करने वालों के ख़िलाफ़ कोई कानून नहीं होना चाहिए.’

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘क्षत्रियों को अपना कर्तव्य समझना चाहिए. राष्ट्र की सुरक्षा के लिए क्षत्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिएं, ताकि वो सशस्त्र बलों में शामिल होकर देश के लिए लड़ सकें.’

economictimes

वहीं, किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, जो लोग किसानों के नाम पर विरोध कर रहे हैं, वे देशद्रोही हैं. वे किसान नहीं हैं, बल्कि किसानों की आड़ में कांग्रेसी और वामपंथी हैं. वे देश के ख़िलाफ़ आवाज उठा रहे हैं और गलत सूचना फैला रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन के दौरान किया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे