2019 चुनाव के लिए हर पार्टी ज़ोर-शोर से तैयारियाों में जुट गई हैं. बीजेपी दोबारा और कांग्रेस 5 साल के गैप के बाद केन्द्र में आने के लिए कमर कस रही है.
नेता अलग-अलग तरीकों से युवा पीढ़ी और पहली बार वोट करने वालों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ के दौरान मोदी जी ने PUBG का ज़िक्र कर के सबको हैरान कर दिया.
कांग्रेस भी देश के युवा से जुड़ने की कोशिश कर रही है. अब बीजेपी सरकार ने युवा और पहली बार मतदान करने वालों से जुड़ने के लिए ये वीडियो रिलीज़ किया है:
बीजेपी के ट्विटर और फ़ेसबुक अकाउंट पर ये वीडियो डाला गया है.
वीडियो में नौजवान डांस और रैप करते नज़र आ रहे हैं. गाने में ‘देश की सुरक्षा’, ‘Women Empowerment’, ‘Skills के हिसाब से सबको काम मिले’ और नारी कुछ भी कर सकती ,है इन पर ख़ासा ज़ोर दिया गया है.
2014 में बीजेपी की ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारे ने वोटर्स का ध्यान काफ़ी ज़्यादा खींचा था और 2019 में ये नारा ‘अबकी बार फिर मोदी सरकार’ बन गया है.