गौरी लंकेश की हत्या के पीछे संघ के होने की आशंका जताने पर BJP ने भेजा रामचंद्र गुहा को Notice

Sanchita Pathak

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का राजनीतिकरण थमने का नाम ही नहीं ले रहा. किसी की मौत पर शोक जताने के बजाय, जिसे देखो अपना उल्लू सीधा कर रहा है. जो इस हत्या से जुड़ा सबसे बड़ा पहलू है, उस पर बोल सब रहे हैं, लेकिन समस्या का निदान किसी के पास नहीं है.

Op India

बहुत से बुद्धिजीवियों ने इस हत्या पर अलग-अलग बयान दिये, जिनमें से एक इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी थे. गुहा ने कहा था कि ‘गौरी के क़ातिल उसी ‘संघ परिवार’ से हो सकते हैं, जिससे दाबोलकर और पंसारे के क़ातिल थे.’

ये संभावना जताने के बाद बीजेपी ने इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस भेजा है.

The Hindu

संघ परिवार में कई संस्थायें हैं, आरएसएस इसकी सुप्रीम बॉडी है. ये तो सर्वविदित है कि बीजेपी आरएसएस के ही आदर्शों को मानती है.

नोटिस में ये कहा गया है कि अगर तीन दिनों के अंदर गुहा माफ़ी नहीं मांगते, तो उन पर क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है.

ANI की ख़बर के अनुसार कर्नाटक के बीजेपी युवा मोर्चा के सेक्रेटरी ने गुहा को लीगल नोटिस भेजा है. कर्नाटक सरकार ने गौरी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

HT

गौरी की हत्या के बाद राहुल गांधी ने भी कहा था कि जो भी बीजेपी या उसकी विचारधारा के खिलाफ़ आवाज़ उठाता है, उसके साथ या तो मार-पीट की जाती है या फिर उसे मार दिया जाता है. राहुल के इस बयान पर कर्नाटक के बीजेपी चीफ़, बी.एस. येदुरप्पा ने राहुल से इस बात के सुबूत भी मांगे थे.

गौरतलब है कि गौरी लंकेश को उनके घर के बाहर ही गोली मार दी गई थी. गौरी की हत्या के बाद बहुत सी घटनाएं घटी, पर एक बात तो तय है, इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी है, अभिव्यक्त करने वाले की सुरक्षा की गारंटी नहीं.

Source: NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे