देहरादून: पहले सीनियर्स ने उसे पीटा, फिर स्कूल वालों ने बिना बताये उसकी बॉडी दफ़ना दी

Kratika Nigam

हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं, देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में हुई इस घटना ने. इंसान किस हद तक गिर सकता है वो बयां कर रही है ये घटना. इस बोर्डिंग स्कूल में 12 साल के छात्र की पहले हत्या की गई फिर उसे स्कूल में ही दफ़ना दिया गया. वैसे, ये घटना 10 मार्च की है, लेकिन इसने तूल तब पकड़ा, जब उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन उषा नेगी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. तब 11 मार्च को इसकी कार्रवाई शुरू की गई.

nea

देहरादून की एसएसपी ने निवेदिता कुकरेती TOI को बताया, 

‘स्कूल प्रशासन मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा था. जब एक दिन बाद 11 मार्च को हम स्कूल पहुंचे तब पूरा मामला सामने आया. विद्यालय प्रबंधन ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए छात्र के शव को कैंपस में ही दफ़ना दिया. यहां तक कि छात्र के परिवारवालों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई. छात्र का नाम वासू यादव था और वो हापुड़ का रहने वाला था.’
आगे बताया कि, छात्र को न सिर्फ़ देर से अस्पताल ले जाया गया, बल्कि स्कूल स्टाफ़ ने मामले को छिपाने की भी कोशिश की. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिए बिना छात्र को कैंपस में ही दफ़ना दिया.
inkhabar

पुलिस ने मामले में दो आरोपी छात्रों के ख़िलाफ़ दफ़ा 302 के तहत मामला दर्ज किया है, वहीं स्कूल प्रशासन के तीन कर्मचारियों हॉस्टल मैनेजर वॉर्डन और स्पोर्ट्स टीचर पर अपराध के सबूत मिटाने के जुर्म में सेक्शन 201 तहत केस दर्ज किया गया है.

hindustantimes

इस छात्र को जिस हैवानियत से मारा गया है, उस पर टेलीविज़न होस्ट मिनी माथुर ने ट्वीट किया. इसके बाद लोगों ने इस पर संवेदनापूर्ण और आक्रोश भरे रीट्वीट किए हैं, जो आप नीचे पढ़ सकते हैं. 

आपको बता दें, कि 12वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों ने बिस्किट का पैकेट चुराने का आरोप लगाकर छात्र को बैट और स्टंप से ख़ूब पीटा और फिर उसे वहीं छोड़कर चले गए. घायल छात्र ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया था. फिर जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम कराए छात्र के शव को स्कूल कैंपस में ही दफ़ना दिया.

एक स्टडी के अनुसार, हर साल 3 में से 1 छात्र स्कूल में Bullying का शिकार होता है, जो बहुत ही ज़्यादा भयानक होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे