4 सालों में 60 किलो वज़न कम करके, ये लड़की बन गई डेनमार्क की फ़िटनेस मॉडल और दुनिया के लिए रोल मॉडल

Sumit Gaur

एक शायर ने कहा है कि ‘लहरों से डर कर नौका पर नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’. ये कहावत उस समय हक़ीक़त में बदलती हुई दिखाई देती है, जब आप डेनमार्क की रहने वाली 21 वर्षीय Mathilde Broberg को देखते हैं.

कुछ सालों पहले तक Mathilde Broberg का वज़न 124 किलोग्राम के आस-पास था, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने Broberg को सर्जरी करा वज़न कम करने की सलाह दी थी.

बढ़े हुए वज़न का एहसास उन्हें उस समय हुआ, जब उनके वजन की वजह से उन्हें रोलरकोस्टर राइड देने से मना कर दिया गया था. इस घटना को Broberg बहुत ही गंभीरता से लिया और वज़न कम करने की ठानी. इसके बाद Broberg ने चॉकलेट और स्नैक्स खाना बन्द कर दिया और डेली एक्सरसाइज़ करने लगी.

डॉक्टरों की निगरानी में उन्होंने हेल्थी डाइट को अपने खाने में शामिल किया और फालतू चर्बी को अपनी बॉडी से हटाया, जिसके बाद अब उनका वज़न करीब 63 किलो के आस-पास है. 

इसके साथ ही उनकी पहचान अब एक स्पोर्ट्सवेयर और कैटेलॉग मॉडल के रूप में स्थापित हो चुकी है.

इन सब के अलावा Broberg हर दिन जिम में जम कर पसीना भी बहाती हैं, जिसके लिए वो अपने पर्सनल ट्रेनर की मदद लेती हैं.

अपने बीते दिनों को याद करते हुए Broberg कहती हैं कि अगर मैं तीन साल पहले किसी से कहती कि ‘मैं मॉडल बनना चाहती हूं, तो शायद लोग मुझ पर हंसते और मेरा मज़ाक उड़ाते, पर आज देखिये मैंने इसे हक़ीक़त में बदल डाला.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे