UP के 1398 किसानों का कर्ज़ चुकाकर Big B ने बताया कि वो एक अच्छे एक्टर ही नहीं, अच्छे इंसान भी हैं

Maahi

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के 1,398 किसानों का लोन चुकाने का बड़ा फ़ैसला लिया है. देशभर से आये दिन किसानों की आत्महत्या की ख़बरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन इस बार यूपी के किसानों को बिग बी का साथ मिला है. इस बार किसानों को सरकार के आगे हाथ फ़ैलाने की ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि ख़ुद अमिताभ बच्चन 1,398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपए का लोन चुकाने वाले हैं.

india.com
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि ‘कुछ किसानों के सिर से लोन का बोझ कम करने के लिए मैं उनका कृतज्ञ हूं’.

70 किसानों के लिए बुक किया रेलवे टिकट

इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने 70 किसानों को मुंबई आने आने का आमंत्रण भी भेजा है और उनके लिए ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया है. इस दौरान बिग बी उनसे निजी तौर पर मुलाकात करेंगे और उन्हें बैंक के पत्र भी सौंपेंगे.

businessstandard

अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि, वो उत्तर प्रदेश के 1,398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज़ चुकाएंगे. इसके बाद वो 26 नवंबर को मुंबई में किसानों से मुलाक़ात कर ख़ुद उन्हें बैंक के पत्र सौंपेंगे.

aajtakintoday

अमिताभ बच्चन ने किसानों के ऋण को चुकाने के लिए ‘बैंक ऑफ़ इंडिया’ के साथ ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) किया है.

oneindia

इसी साल बड़ोदा में अमिताभ बच्चन जब ‘सयाजी रत्‍न अवार्ड’ के समारोह में पहुंचे थे, तो उन्‍होंने 350 से अधिक किसानों का बैंक लोन चुकाकर उनकी मदद की थी और महाराष्‍ट्र के 44 शहीदों के परिवारों की भी मदद भी की थी.

exchange4media

दरअसल, कुछ दिन पहले सोनी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पत‍ि’ के दौरान उनकी महाराष्ट्र के ह‍िंगोली से आए किसान अनंत कुमार से मुलाक़ात हुई थी. इस दौरान उन्होंने किसानों की बदतर स्थिति के बारे में अमिताभ और पूरी दुनिया को बताया था.

Source: economictimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे