4th Class के बच्चे ने पापा के अकाउंट को Paytm से लिंक कर, 35 हज़ार का वीडियो गेम खेल डाला

Kundan Kumar

हमारी पीढ़ी के बच्चे बड़े शरीफ़ थे, पापा की जेब से दस का नोट चुरा कर ही सप्ताह भर के लिए ख़ुश हो जाते थे. थोड़ी बहुत कमी मेहमानों द्वारा दिए गए पैसों से पूरी हो जाती थी. लखनऊ शहर में चौथी में पढ़ने वाला एक बच्चा, अपने पापा के अकाउंट को Paytm से लिंक कर 35 हज़ार उड़ा गया. 

Trak.In

बच्चे को ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की लत थी, बहुत से ऐसे गेम भी होते हैं, जिसमें पैसों की ज़रूरत पड़ती है. बच्चे ने पापा के फ़ोन में Paytm डाउनलोड कर उसे बैंक अकाउंट से जोड़ दिया. जब पैसों की ज़रूरत पड़ती Paytm अकाउंट में पैसे डाल देता और मज़े से गेम खेलता. 

शुरुआत में बच्चा छोटी रकम का इस्तेमाल करता था, धीरे-धीरे हौसले के साथ ख़र्च भी बढ़ता गया. पिता जी को भनक लग गई. वो पहुंच गए थाने. जांच में पता चला कि पैसे उनके फ़ोन से ही ख़र्च हुए हैं. पुलिस और पिता जी दोनों स्तब्ध थे. बच्चे पर शक़ गया. 

पुलिस ने बच्चे से थोड़ी पूछताछ की, सारी हक़ीकत सामने आ गई. बच्चे ने बताया कि वह ये काम दिसंबर 2018 से ही करता आ रहा था. हज़रतगंज थाने के पुलिस अधिकारी ने बच्चे को समझाबुझा कर पिता के साथ घर भेज दिया. आगे की बात पुष्टी नहीं कर रहा लेकिन घर पहुंच कर बच्चे की तबीयत से धुनाई हुई होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे