दुनिया की नं.1 Qatar Airways को ट्विटर वालों ने क्या बना डाला, ज़रा देखिए मीम्स और कमेंट्स

Nikita Panwar

(Funny Twitter Reactions On Ongoing #BoycottQatarAirways)– धर्म पर विवादित बयान देशों के बीच द्वेष पैदा करने की ताक़त रखता है. हाल ही में बीजेपी की प्रवक्ता ने 27 मई को टीवी डिबेट में धर्म पर बात छेड़ी. जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद और इस्लामिक सिद्धांतों पर विवादित बयान दिया था. 


उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया. यहां तक की उन्हें और उनके परिवार तक को मारने की धमकी भी मिलने लगी थी. साथ ही गल्फ़ देशों में भी इसका आक्रोश देखने को मिला. क़तर (Qatar), कुवैत (Kuwait) और ईरान (Iran) में भी इस पर विरोध देखने को मिल रहा है. जहां वो भारतीय समानों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद भारत में भी ट्विटर पर #BoycottQatarAirways ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कि, Qatar Airways को दुनिया के टॉप एयरलाइन्स में नंबर 1 रैंकिंग भी मिली हुई है. सोशल मीडिया विरोध ज़ाहिर करने का बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है. कुछ लोग इस विवाद पर जमकर जोक्स और मीम्स बना रहे हैं. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको ट्रेंड हो रहे कुछ बहुत ही फ़नी ट्विटर रिएक्शंस के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में देखिये सालों पहले कैसी लाइफ़ जीते थे ‘क़तर’ के लोग

#BoycottQatarAirways पर मिल रहे ट्विटर रिएक्शंस देखिए (Funny Twitter Reactions On Ongoing Boycott Qatar Airways)- 

आपको ये भी पसंद आएगा
कौन हैं UP की सबसे अमीर महिला MLA पक्षालिका सिंह, जो हैं 132 हथियार और करोड़ों की संपत्ति की मालिक
Atal Bihari Vajpayee: हाज़िर जवाबी में अटल जी का नहीं था जवाब, कमाल का था सेंस ऑफ़ ह्यूमर
देश की राजनीति की वो 7 फ़ीमेल लीडर्स, जो काफ़ी स्टाइलिश और फ़ैशनेबल हैं
योगी से लेकर राजनाथ सिंह तक, जानिये इन 7 नेताओं के पास हैं कौन-कौन से हथियार?
‘मर्डर’ से लेकर ‘OMG’ तक, वो 7 फ़िल्में जिन्हें सेंसर बोर्ड से मिला Most Controversial Film का टैग
“मैं किसी धर्म को नहीं मानता…” देखिए अक्षय कुमार के 6 बड़े विवाद, जिससे वो मुसीबत में पड़ गए थे