मुंबई प्लेन क्रैश! अपनी ज़िंदगी कुर्बान करके कई ज़िंदगियां बचाने वाली, मारिया जुबेरी को सलाम

Akanksha Tiwari

मुंबई से एक बेहद दुख़द ख़बर सामने आई है, जहां मारिया जुबेरी नामक एक पायलट ने कई ज़िंदगियां बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घाटकोपर इलाके में निर्माणधीन इमारत के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने से एक राहगीर समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती थी, लेकिन मारिया की सूझबूझ ने बहुत से लोगों को बचा लिया.

abplive

सविल एविएशन मिनिस्टर प्रफ़ुल पटेल ने घटना पर शोक जता कर, मारिया द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए कहा कि ‘घाटकोपर की घटना के बारे में सुन कर दुख़ी हूं. विमान एक खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बड़ी दुर्घटना से बचाने के लिए पायलट ने सूझबूझ दिखाई, उसके लिए उसे सलाम.’

ख़बरों के अनुसार, चार्टर्ड प्लेन ने जुहू एयरपोर्ट से टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 2 पायलट और 2 मेंटिनेंस इंजीनियर सवार थे. रात करीब 1 बजे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे घटना स्थल पर मौजूद एक आदमी की मौत हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि 12 सीटर ये विमान 20 साल पुराना था.

इसके अलावा फ़ायरब्रिगेड के एक अधिकारी ने बयान में कहा कि हमारे कंट्रोल रूम को 1 बजकर 15 मिनट पर प्लेन क्रैश की सूचना मिली. इसके बाद हमारे जवान तुरंत बचाव अभियान के लिए रवाना हो गए.

हादसे में मारे गए कैप्टन पीएस राजपूत, को-पायलट मारिया जुबेरी, असिस्टेंट मेंटेनेंस इंजीनियर सुरभी और एयर टेक्निशियन मनीश पांडे्य को सलाम. 

Source : Indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे