पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक चौंकाने वाली ख़बर आई है. सोमवार को एक नयी दुल्हन ने अपने ससुराल के 13 लोगों की हत्या कर दी है. उसने अपने पति को मारने के लिए दूध में ज़हर मिलाया था.
मुज़फ्फ़रगढ़ के दौलतपुर गांव में मातम का माहौल है. ज़हर मिला दूध पीने के कारण सभी लोगों की मौत हुई है.
पुलिस ने बताया कि आसिया नाम की महिला ने दूध में ज़हर मिलाने की बात क़बूल ली है.
आसिया ने बताया कि उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उसकी शादी करायी गयी थी, वो बस अपने पति को मारना चाहती थी. उसने केवल उसी के दूध के गिलास में ज़हर मिलाया था, लेकिन ज़हर मिला दूध उसने नहीं पिया.
बाद में इस दूध को लस्सी बनाने के लिए घर में इस्तेमाल कर लिया गया. ये लस्सी 28 लोगों ने पी, जिनमें से 13 की मौत हो गयी. 14 लोग अब भी अस्पताल में ज़िन्दगी के लिए जूझ रहे हैं.
पुलिस ने महिला के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि इस साज़िश में वो भी शामिल रहा होगा.