अमरावती में 18 वर्षीय लड़की के साथ उसकी शादी से चंद घंटे पहले ही रेप होने की घटना सामने आई है. वेस्ट गोदावरी ज़िले के D. Muppavaram गांव में बीते रविवार को इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया.
29 मई को लड़की की शादी होनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उसकी ज़िन्दगी में ये काला दिन आ गया. दुल्हन के घर शौचालय नहीं था, इसलिए वो शौच के लिए घर से बाहर गयी थी.
तभी सत्यनारायण नाम का व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ उसे जबरन गन्ने के खेतों में ले गया और वहां बारी-बारी से उसका रेप किया. लड़की के बेहोश होने पर वो लोग उसे छोड़ कर भाग गए.
जब लड़की घर नहीं पहुंची, तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ लोगों को लड़की बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी मिली. घरवाले उसे घर लेकर आये, लेकिन जैसे ही दूल्हे के घरवालों को इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने शादी तोड़ दी.
Rajahmundry सरकारी अस्पताल में लड़की का इलाज चल रहा है, पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय महिला संगठनों ने भी इस मामले में तुरंत एक्शन की मांग की है.