Parle ने ऐसे कई प्रोडक्ट्स हमें दिए हैं, जिसे खाते हुए हम बड़े हुए हैं. Parle ने 80’s-90’s के बच्चों को बिस्कुट, कैंडी, स्नैक्स का बहुत बड़ा रेंज दिया है. उसमें से बहुत से प्रोडक्ट्स आज बंद हो चुके हैं या ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं.
ऐसे में एक शख़्स ने ट्वीट किया कि उसे Parle का रोला-कोला वापस चाहिए, उसे दोबारा मंगवाने के लिए कितने री-ट्वीट करवाने पड़ेंगे.
रोला-कोला के चाहने वालों ने ओरिज़नल पोस्ट को री-ट्वीट करना भी शुरू कर दिया, इससे Parle ने भी एक ट्वीट कर अपना जवाब सबके सामने रख दिया और लोगों को 10 हज़ार री-ट्वीट का टारगेट दे दिया.
देखते-देखते #BringBackRolaCola निकल पड़ा अपनी मंज़िल की ओर
10 हज़ार री-ट्वीट तो नहीं मिल सके, लेकिन इसी बहाने बचपन की याद आ गई.