पाक सर्मथकों ने लंदन में ‘भारत भवन’ को गंदा किया, पर भारतीयों ने उसे साफ़ कर दिया शांति का सन्देश

Akanksha Tiwari

बीते 3 सितबंर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में एक निंदनीय दृश्य देखने को मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन में कुछ पाकिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते हुए ख़ूब गंदगी फैलाई थी. पाकिस्तानी समर्थकों ने परिसर के बाहर अंडे, टमाटर और कूड़ा डालकर उसे गंदा कर दिया था. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग की कई खिड़कियां भी तोड़ डाली थी. 

पाकिस्तानी समर्थकों की इस बचकानी हरक़त की हर तरफ़ ख़ूब निंदा भी हुई और भारतीयों की तारीफ़. दरअसल, भारतीय उच्चायोग के बाहर हुई गंदगी देख भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम और डिप्टी हाई कमिश्नर चरणजीत सिंह ने स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाया. जिसके चलते वो ख़ुद ही भवन की सफ़ाई करने में जुट गये. बस इसके बाद क्या था, बाकि लोग भी उनकी मदद को सामने आये और सबने मिलकर परिसर को चमका डाला. 

सबूत के तौर पर ये तस्वीर देखियेगा: 

क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने दीवारों को अंडे और टमाटर से गंदा किया था, इसलिये उस पर दाग़-धब्बे पड़ गये थे. दीवारों पर पड़े इन दाग़ों को लोगों ने रगड़ कर छुटाया. इस बारे में लंदन में मौजूद ऑडिट डायरेक्टर गौरव महना का कहना है कि वो लोग शांति से दुनिया को ख़ास संदेश देना चाहते हैं. गौरव महना के इस संदेश के अनुसार, हम भारतीय अपने घर की सफ़ाई ख़ुद सकते हैं. इसके साथ ही किसी का घर भी गंदा नहीं करते. 

वहीं रुचि घनश्याम ने इस नेक कदम को गांधीजी के सिद्धांतों का पालन करना बताया है. 

हांलाकि, इससे पहले 15 अगस्त को भी पाकिस्तानी सर्मथकों ने धरना-प्रदर्शन किया था, जिसमें दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया था. ख़ैर, लंदन में रहकर भारतीयों ने पूरी दुनिया को जो मैसेज दिया है, उस पर सभी हिंदुस्तानियों को गर्व है. हम हिंदुस्तानी जहां भी रहें गंदगी हटा कर सफ़ाई करते रहेंगे, तुम चाहे जितना कूड़ा फ़ैलाओ.

Well Done Indians! 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे